click for a free hit counter

Saturday, August 15, 2009

क्या आप नौकरी की तालाश में है, और अपना बायोडाटा किसी रोजगार पोर्टल पर डाल रहे है, तो सावधान हो जाइये।


क्या आप नौकरी की तालाश में है, और अपना बायोडाटा किसी रोजगार पोर्टल पर डाल रहे है, तो सावधान हो जाइये। इन दिनों पहचान चुराने वाले हैकर रोजगार के खराब हालात को नौकरियों से जुड़े पोर्टलों पर हमला करने और आवेदकों के बारे में सूचना प्राप्त करने के अवसर के रूप में उपयोग कर रहे हैं। इसके लिए एक सबटेरेनियन [भूमिगत] बाजार सक्रिय हो उठा है। इंटरनेट सीक्योरिटी कंपनी ट्रेंड माईक्रो ने कहा कि मौजूदा मंदी के बीच हैकर कार्पोरेट नौकरी वाली वेबसाइटों को अपना शिकार बना रहे हैं और आवेदकों की निजी जानकारी प्राप्त करने के लिए फर्जी साईट भी बना रहे हैं।ट्रेंड माईक्रो के उत्पाद विपणन प्रबंधक [एपेक] अभिनव कर्णवाल ने कहा कि बेरोजगारी की स्थिति बनी रहने के कारण ज्यादा से ज्यादा लोग नौकरी के लिए आनलाईन आवेदन कर रहे हैं जिसके कारण नौकरी से जुड़े पोर्टल निजी आंकड़े जुटाने का महत्वपूर्ण जरिया बन गए हैं। कर्णवाल ने कहा कि नौकरी पाने के लालच में आवेदक कंपनी द्वारा पूछी गई सारी जानकारियां आसानी दे देते हैं चाहे सामाजिक सुरक्षा नंबर हो या फिर बैंक खाता नंबर हो। इस क्षेत्र के विश्लेषकों का मानना है कि पहचान चुराने वाले और हैकर रोज-रोज बेहतर जाल तैयार कर रहे हैं ताकि रोजगार पाने के लिए लालायित लोगों को फांसा जा सके।

No comments: