पहले उन दरिंदों ने हमें धर्म बदलने की धमकी दी, फिर जब हमने उनकी धमकियों का विरोध किया तो मेरे पिता और भाई के सामने ही मुझे अपनी हवस का शिकार बनाया। उन मुसलिम दरिंदों ने मेरी मां को भी नहीं बख्शा..क्या हमारा हिंदू होना गुनाह है?
इन दिनों यह कहर बरप रहा है पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू परिवारों पर, जो मुंबई आतंकी हमले के बाद और तेज हो गया है। पिछले १० दिनों में हिंदू परिवारों की दर्जनों महिलाओं से दुष्कर्म कर उनके घरों को लूटा गया। उन्हें मजबूर किया जा रहा है कि या तो वह मजहब बदल लें या फिर देश। हिंदू परिवार वहां से पलायन करके भारत आ रहे हैं। समझौता एक्सप्रेस से आए दो हिंदू परिवारों ने जब अपनी दुखभरी कहानी मीडिया को बताई तो मन गुस्से से भर उठा। सिंध प्रांत से भारत पहुंचे हिंदू परिवारों ने कहा कि पाक में आज वहीं दोहराया जा रहा है जो बंटवारे के दौरान हुआ था। वहां के जमींदार व पुलिस खुद यह घिनौना खेल खेलने में लगी है। अब हिंदू परिवारों का वहां रहना मुश्किल हो गया है। बहू-बेटियों से दुष्कर्म किया जा रहा है। बच्चों को अगवा करके फिरौती मांगी जा रही है। क्या भारत सरकार इस मामले की जांच करवाएंगी?