click for a free hit counter

Thursday, December 31, 2009

जाने वाले साल को प्यारी सी विदाई, आने वाले साल को सलाम


हर गुजरता पल

अपने पीछे अनेक

कड़वी-मीठी अनुभूतियाँ

छोड़ जाता, जो

हमारी स्मृतियों में

संचित हो जाती हैं।

हमें हर गुजरते पल से

मोह भी होता है और

उसके जाने से राहत भी।
भविष्य हमेशा उम्मीदों

और आशाओं से भरा होता है।

इस लिए हम हमेशा

आने वाले के स्वागत

दिल खोल कर करते हैं।

तो आइये वर्ष २०१० का स्वागत

हम इन आशाओं के साथ करें

कि ये वर्ष हम सबके जीवन

में सुख-समृधि और शान्ति ले कर आए।

आप सभी को नव वर्ष हार्दिक शुभकामनाएं।


नया साल सबके लिए मंगलमय हो।


5 comments:

अजय कुमार said...

नव वर्ष मंगलमय हो

Unknown said...

आपको मेरी तरफ से नए साल की बहुत बहुत बधाई

http://dafaa512.blogspot.com/

संगीता पुरी said...

आशा ही तो जीवन है .. नया वर्ष आपके लिए मंगलमय हो !!

परमजीत सिहँ बाली said...

बढ़िया रचना है।बधाई।

आपको व आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

Udan Tashtari said...

वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाने का संकल्प लें और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।

- यही हिंदी चिट्ठाजगत और हिन्दी की सच्ची सेवा है।-

नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!

समीर लाल
उड़न तश्तरी