यह हैं भारत के केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल। राजसी ठाठ बाट से रहना इनका पसंदीदा शगल है। भले ही इससे आम आदमी प्रभावित हो, लेकिन इनकों कोई फर्क नहींपड़ता। बात चाहें दिल्ली ब्लास्ट के बाद तीन घंटे में तीन सूट बदलने का हो या अहमदाबाद में घायलों का दर्द बांटने गए पाटिल का अपने जूतों को पानी से बचाने की नफासत दिखाने का। उनकी राजशाही का जवाब नहीं है। आज फिर इनकी एक कारगुजारी चर्चा में है। महज 15 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए पाटिल ने 2.77 लाख खर्च कराकर हेलीकाप्टर की सवारी की, ताकि राजधानी की भीड़भाड़ वे बच सके। आज जहां पूरा देश वैश्विक मंदी के दौर से गुजर रहा है वहां हमारे देश का एक केंद्रीय मंत्री मात्र 15 किमी की दूरी तय करने के लिए सरकारी हेलीकाप्टर की सवारी करता है।दक्षिण दिल्ली के खानपुर मे तिगरी स्थित आईटीबीपी के 47 वें स्थापना दिवस परेड समारोह में शिरकत के लिए पाटिल ने सफदरजंग हवाई अड्डे से खानपुर के लिए हेलीकाप्टर से उड़ान भरी। यही तो है हमारे पैसों का सरकारी दुरुपयोग। शर्म आती है हमें ऐसे मंत्री पर।
Friday, October 24, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
Shivraj patil to sharminda hote nahin, bar bar ham deshvasiyon ko sharminda kar dete hain. ve jo kuchh bhi hain, ismen do ray nahin ki ve ek nakabil home minister hain. unse achhi to khali kursi hi hoti, jo kuchh bhi nahin karti to bhi kam se kam hamen sharminda to nahin karti.
Post a Comment